
मोबाइल पर बात करते युवक जा रहा था पैदल, बाइक सवार छीन ले गए





मोबाइल पर बात करते युवक जा रहा था पैदल, बाइक सवार छीन ले गए
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में छीना झपट्टी की घटनाएं इन दिनों फिर से बढऩे लगी है। ताजा घटना सदर थाना क्षेत्र के सादुलगंज से सामने आई है। जहां मोबाइल पर बाते पैदल जा रहे युवक से बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीन ले गए। इस पर सादुलगंज आटा चक्की के सामने रहने वाले सुमित शर्मा पुत्र रज्जन शर्मा ने अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 11 फरवरी की रात 08:50 से 09:10 के बीच वह सादुलगंज के पास फोन पर बात करते पैदल जा रहा था। इस दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर आये दो युवकों ने उससे मोबाइल छीन लिया और वहां से भाग गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



