फार्मास्टि ने महिला के साथ किया दुव्र्यवहार, मामला गरमाया

फार्मास्टि ने महिला के साथ किया दुव्र्यवहार, मामला गरमाया

बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में सरकारी अस्पताल में तैनात फार्मास्टि ने दवाई लेने आई महिला के साथ दुव्र्यवहार करने पर मामला भड़क गया। जानकारी के अनुसार गांव की एक महिला अस्पताल में दिखाने के लिए आई जब वह दवाई लेने फार्मास्टि के पास गई तो उसने महिला का हाथ पकड़ लिया इस महिला ने इस पर फार्मास्टिक के थप्पड़ जड़ दिए। घटना के सैकड़ों ग्रामीण अस्पताल पहुंच गये और मामला गरमा गया। दोनों पक्षों ने थाने में मामला दर्ज करने की रिर्पाट दी है। महिला ने आरोप लगाया है कि फार्मास्टि ने दवाई की पर्ची के साथ उसका हाथ पकड़ लिया जब मना किया तो दवाई की पर्ची को फाड़ दिया।

Join Whatsapp 26