
बीकानेर: बरसिंहसर प्लांट के पास युवक की दर्दनाक मौत





– मृतक के भाई ने पिकअप चालक के खिलाफ दर्ज कराया मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। देशनोक थाना क्षेत्र में स्थित बरसिंहसर थर्मल पॉवर प्लांट के पास देर रात्रि को एक पिकअप चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची । आज मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया ।
देशनोक पुलिस थाने के सउनि गजेन्द्रसिंह से मिली जानकारी के अनुसार बरसिंहसर प्लांट स्थित एनएलसी के पास बुधवार देर रात्रि को पिकअप लोरिंग न आरजे 19 ईए 4574 ने बाइक सवार रामरतन जाट निवासी लालमदेसर को चपेट में ले लिया, जिससे दर्दनाक मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई बाबुलाल पुत्र गंगाराम जाट ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।


