
बैरक में सो रहे बाल अपचारी पर चाकू से हमला, तीन के खिलाफ मामला दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अब तक आपने जेल में ही अपराधी आपस में झगड़ या भिड़ते देखे होंगे, लेकिन अब बाल अपचारी गृह में नाबालिग पर भी हमले हो रहे हैं। बीकानेर के बाल सुधार गृह में हुए एक हमले में नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने पीडि़त के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज किया। दरअसल, एक बाल अपचारी ने आरोप लगाया है कि वो अपनी बैरक में सोमवार दोपहर सो रहा था, अचानक वहां तीन जनों ने हमला कर दिया। इससे उसके मुंह व नाक पर गंभीर चोट आई। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बाल अपचारी के बयान पर मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार पीडि़त बाल अपचारी स्वयं आर्म्स एक्ट सहित हमले के एक मामले में विधि निरुद्ध है। पिछले दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक पर चाकू से हमला करने का आरोप है। पुरानी रंजिश को लेकर इस बाल अपचारी ने हमला कर दिया था, जिससे युवक गंभीर घायल हो गया। उसे भी ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराना पड़ा था। अब मामले की छानबीन सदर पुलिस कर रही है।


