
बीकानेर संभाग से खबर:- घर से भागकर आए युवक व नाबालिग, रेलवे स्टेशन पर उतरे तो पकड़े गए






खुलासा न्यूज। यूपी के मेरठ से शनिवार देर रात श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पहुंची रेल में एक युवक और एक नाबालिग लड़की मिले। दोनों मेरठ में आसपास ही रहते हैं और शनिवार दोपहर से मेरठ में अपने घर से लापता थे। परिजनों ने वहां उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। दोनों वहां से ट्रेन में सवार हुए और ट्रेन जब देर रात करीब बारह बजे श्रीगंगानगर स्टेशन आकर रुकी तो ट्रेन में ही बैठे रहे। यहां ट्रेन स्टाफ ने उन्हें ट्रेन में बैठे देखा और उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगी तो उन्होंने आरपीएफ को सूचना दी। इस पर उन्हें आरपीएफ थाना लाया गया। नाबालिग लड़की को विश्वास में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने उत्तरप्रदेश में मेरठ के बागपत गेट इलाके से भागकर आना बताया। इस पर आरपीएफ ने लड़की से उसके पिता का मोबाइल नंबर लिया और उसके श्रीगंगानगर में युवक के साथ होने की बात कही। लड़की के पिता ने इस संबंध में मेरठ के देहलीगेट थाने में दोनों की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज होने की बात कही। बाद में देहलीगेट थाने से एसआई लियाकत अली का फोन आया। लियाकत अली ने लड़की को सुरक्षित अपने पास रखने और उसे लेने आने की बात कही। लड़की और युवक को लेने के लिए रविवार को यूपी के देहलीगेट थाना के एसआई लियाकत अली और लड़की के पिता श्रीगंगानगर पहुंचे। इस पर दोनों को यूपी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।


