
अवैध नशे के साथ पकड़ा गया युवक, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 19 किलो डोडा पोस्त जब्त किया है। यह कार्रवाई नयाशहर पुलिस व डीएसटी ने संयुक्त रूप से की। जिसमें संजय कॉलोनी सेक्टर नंबर तीन मुक्ताप्रसाद निवासी प्रेम कुमार (40) पुत्र मलूराम को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 19 किलो डोडा पोस्त जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


