ऐसा क्या हो गया कि कोटगेट पर जमा हो गई भारी पुलिस

ऐसा क्या हो गया कि कोटगेट पर जमा हो गई भारी पुलिस

ऐसा क्या हो गया कि कोटगेट पर जमा हो गई भारी पुलिस
बीकानेर। सीएए, एनआरसी, ईवीएम के विरोध में व एनपीआर के आधार पर एनआरसी लागू करने के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से बुधवार को भारत बंद के आह्वान पर बीकानेर में भी इसका असर देखने को मिला। शहर के मुख्य मार्ग कोटगेट पर भी मोर्चा ने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद करने के लिए जुलुस निकाला और व्यापारियों से प्रतिष्टन बंद करने की अपील की लेकिन व्यापारियों ने साफ तौर पर मना कर दिया कि हम अपने प्रतिष्ठान बंद नहीं करेगें। इस बीच मोर्च के समर्थकों ने रैली निकालकर बिल के विरोध में नारेबाजी की और दुकानदारों से प्रतिष्ठान बंद करने का आह्वान किया। इस दौरान सड़क पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है शहर के सभी थानों के थानाधिकारियों ने पूरे मार्ग को अपने कब्जे में ले रखा है जिससे की कोई अनहोनी ना हो।

Join Whatsapp 26