
स्कूलों की वार्षिक परीक्षा इस बार छह अप्रैल से होगी






बीकानेर। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन से जुड़े स्कूलों की वार्षिक परीक्षा इस बार छह अप्रैल से होगी। पच्चीस अप्रैल तक चलने वाली परीक्षा के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इन स्कूलों की कक्षा नौ और ग्यारह की परीक्षा समान परीक्षा योजना के तहत करवाई जाएगी जबकि कक्षा एक से पांच की परीक्षा मूल्यांकन आधारित और कक्षा छह और सात की परीक्षा स्कूल स्तर पर पेपर बनवाकर करवाई जाएगी। परीक्षा में साठ हजार स्टूडेंट्स बैठेंगे। इसके लिए सामूहिक परीक्षा परिषद ने तैयारियां शुरू कर दी है।
एक्सपर्ट्स की कमेटी बनाएगी पेपर
इन परीक्षा के लिए कक्षा नौ और ग्यारह के पेपर एक्सपर्ट्स की कमेटी तैयार करेगी। जिले के सब्जेक्ट एक्सपर्ट लैक्चरर को सामान परीक्षा परिषद में बुलाकर प्रश्नपत्र तैयार करवाने पर चर्चा होगी। बाद में उनकी ओर से दिए प्रस्तावों को प्राचार्य स्तर के शिक्षक कंपाइल करेंगे। इसके बाद पेपर निर्माण का काम शुरू होगा।
समान परीक्षा परिषद के सहसंयोजक भूपेश शर्मा बताते हैं कि जिले में साठ हजार स्टूडेंट्स के लिए पेपर निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कक्षा एक से पांच तक के लिए मूल्यांकन आधारित परीक्षा करवाकर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। कक्षा छह से सात के पेपर स्कूल स्तर पर तैयार होंगे। कक्षा आठ, दस और बारह के लिए बोर्ड परीक्षा होगी। कक्षा नौ और ग्यारह के पेपर समान परीक्षा परिषद तैयार करवाएगी।


