Gold Silver

लॉ अवेयरनेस सोसाइटी ने की सामाजिक मुद्दों पर चर्चा

बीकानेर। लॉ अवेयरनेस सोसाइटी की तरफ शिक्षा मंत्री बी डी काल्ला जी से बीकानेर के सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गयी। जिसमे बीकानेर के विभिन्न विभागों मे हो रही अनियमता व चौखुटी पुल के पास की गंदगी का निवारण जल्द से जल्द करने का आगृह किया । साथ ही रक्तदान जागरूक अभियान का पोस्टर विमोचन करवाया गया ।इस मौके पर कमल जोशी, ऋषि पुरोहित, कुशाल सोनी , देवकिशन आदि उपस्थित थे।बी डी काल्ला जी ने सोसाइटी के कार्यो की सरहाना की साथ ही ऐसे कार्यो को निरन्तर करते रहने की आशा जताई।

Join Whatsapp 26