बीकानेर में युवती दुष्कर्म हत्याकांड : नक्शा व हालात मौका बनाया, आरोपी युवक राउंडअप

बीकानेर में युवती दुष्कर्म हत्याकांड : नक्शा व हालात मौका बनाया, आरोपी युवक राउंडअप

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नोखा तहसील के जसरासर थाना क्षेत्र के एक गांव से सोमवार रात को एक युवती का अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ता ने उसके साथ बलात्कार किया और बाद में युवती को जबरन कीटनाशक पिलाकर हत्या कर दी। परिजनों की सूचना के बाद जसरासर एसएचओ गुरमेलसिंह घटनास्थल का मौका-मुआयना किया गया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को राउंडअप कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

यह है पूरा मामला
थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती मंगलवार अलसुबह पांच बजे रोही में अचेत अवस्था में मिली। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना मिलने के बाद जसरासर पुलिस मौके पर पहुंची। इस संबंध में मृतका के पिता की ओर से सिनियाला निवासी राजूराम पुत्र चंदूराम जाट के खिलाफ अपहरण कर बलात्कार कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

Join Whatsapp 26