
फ्लाईओवर ब्रिज की मांग को लेकर धरना 22वें दिन जारी






बीकानेर।श्री डूंगरगढ़ रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले फ्लाई ओवर ब्रिज की मांग को लेकर आज 22 वें दिन भी धरना जारी रहा इसी कड़ी में क्रमिक भूख हड़ताल आज 8 वें दिन भी जारी रही आज क्रमिक भूख हड़ताल में सरवनराम डॉगीवाल आप पार्टी एवं सीताराम बिश्नोई अनशनरत रहे कल राजस्थान सरकार का बजट पढ़ा गया जिसमें हमारे फ्लाई और ब्रिज की एवं दूसारना कटानी मार्ग पर अंडर ब्रिज का कहीं कोई जिक्र नहीं हुआ इन दोनों विषयों को लेकर कल या परसों में आगे की रणनीति तय करेंगे और रेलवे ट्रैक या सड़क जाम करनी पड़ी तो जाम करेंगे और बाजार भी बंद होंगे सरकार इस धरने को हल्के में ले रही है जिसकी वजह से जनाक्रोश काफी बढ़ चुका है और इसका उग्र रूप सरकार को देखने को मिलेगा आने वाले टाइम में इस उग्रता की समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की होगी धरने में उपस्थित गणमान्य संरक्षक श्यामसुंदर आर्य संयोजक कन्हैया लाल सियाग भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ पूर्व सरपंच तोलाराम जानी रामकिशन गावड़िया हेमनाथ जाखड़ गंगराम बाना रामुनाथ जाखड़ मामराज सियाग सरपंच गेनाराम जानी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे


