
डमी हथियार के साथ फोटो शेयर करना पड़ा भारी शांतिभंग के आरोप में युवक गिरफ्तार






हनुमानगढ। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने युवक के परिजनों से भी बात की पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने युवक के परिजनों से भी बात की। हनुमानगढ़ में सोशल मीडिया पर डमी हथियारों के साथ फोटो शेयर करने वालों व सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों की प्रोफाइल को फॉलो करने वाले युवकों पर पुलिस की नजर है। ऐसे युवाओं के खिलाफ पुलिस की ओर से एक्शन लिया जा रहा है। टाउन पुलिस ने सोशल मीडिया पर डमी हथियार के साथ फोटो डालकर आमजन को डराने और सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों की प्रोफाइल को फॉलो कर फोटो शेयर करने वाले युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। टिब्बी थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश और हनुमानगढ़ एसपी डॉ. अजय सिंह राठौड़ की ओर से साइबर अपराधों की रोकथाम और जिले को साइबर अपराध मुक्त करने के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन साइबर क्लीन चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सोशल मीडिया पर डमी हथियार के साथ फोटो डालकर आमजन को भयभीत करने और सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों की प्रोफाइल को फॉलो कर फोटो शेयर करने वाले युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि धीरज कुमार उर्फ सोनू ज्याणी (27) श्योपत राम ज्याणी निवासी वार्ड 5 बशीर थाना टिब्बी से पूछताछ की जा रही है।


