Gold Silver

पिस्टल से फायर करने का आरोप, जांच कर रही पुलिस

बीकानेर । पिस्टल से फायर करने और गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने का एक मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। रानी बाजार क्षेत्र में बाबारामदेव टेन्ट हाउस के समाने रहने वाले सलमान पंवार पुत्र मंजूर अली और भुट्टों का बास निवासी सलमान पुत्र अनवर अली ने इस संबंध मेंमामला दर्ज कराया है।
दोनों परिवादियों ने पुलिस को बताया कि आठ फरवरी को रात करीब साढ़े 11 बजे मेजर पूर्ण सिंह डेरे के समीप भुट्टा बास में अलताफ भुट्टा,पवन बिश्नोई, सीताराम कस्वा हाथ में पिस्टल और साजिद सिकंदर, आईदान हाथ में लोहे के सरिए और पाइप लेकर आए।इस दौरान अलताफ , सीताराम और पवन बिश्नोई ने उन दोनों पर गोलियां चलाई। इस दौरान परिवादी जान बचाने के लिए अपनी गाड़ीछोडकऱ भागे। आरोप है कि हथियार लेकर आए अभियुक्तों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और अपनी गाड़ी से टक्कर मारी।

Join Whatsapp 26