Gold Silver

नहर में शव मिलने के मामले में पुलिस का खुलासा, मृतक के साथियों ने ही हत्या कर शव नहर में डाला

खुलासा न्यूज। श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर में एसडीएस वितरिका नहर में तीन दिन पहले शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक के तीन परिचित युवकों ने ही उसकी हत्या कर शव नहर में डाल दिया लेकिन नहर में पानी का बहाव तेज नहीं होने के कारण शव आगे नहीं बह पाया और आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गए। पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को पकड़ा और उससे मिली जानकारी के आधार पर वारदात में शामिल दो और युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस अभी इस मामले में युवकों से पूछताछ कर रही है।

शराब पीकर की हत्या

सादुलशहर के बस स्टैंड इलाके में घूमते रहने वाले युवक रोहताश कुमार उर्फ चांचिया (35) पुत्र सोहनलाल का शव बुधवार को एसडीएस वितरिका में एक प्लास्टिक के बैग में बंद मिला। इस पर मृतक के दो भाइयों दलीप और महेंद्र ने अज्ञात पर युवक की हत्या कर शव बैग में बंद कर नहर में डालने की आशंका जताते हुए मामला दर्ज करवाया था। इस पर पुलिस ने जांच शुरू की।

बस स्टैंड के आसपास के सीसीटीवी खंगाले

पुलिस ने बस स्टैंड के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो इसमें युवक रोहताश कुमार तीन युवकों के साथ नजर आया। इस पर इन युवकों पर नजर रखी। इसमें एक युवक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने पूरी जानकारी दे दी। उसने अपने दो और साथियों के हत्या में शामिल होने की बात मानी। इस पर इन दोनों युवकों को भी हिरासत में ले लिया गया।

हत्या कर चेहरा बिगाड़ा, नहर में फैंका

आरोपियों करड़वाला निवासी गौरीशंकर (19) पुत्र पूर्णराम, विरेंद्र कुमार (19) पुत्र उमेश कुमार उर्फ राजकुमार, सुरेंद्र कुमार (26) पुत्र नत्थूराम ने बताया कि वे रोहताश कुमार को लेकर बस स्टैंड से एसडीएस नहर के पास पहुंचे। वहां इन लोगों ने शराब पी। शराब पीने के बाद इन लोगों में झगड़ा हो गया। इसी दौरान तीनों आरोपियों वे पत्थर से वार कर रोहताश की हत्या कर दी। हत्या के बाद एक बार वे लोग शव को वहीं छोड़ गए। बाद में एक प्लास्टिक बैग लाए और इसमें शव को बंद कर नहर में फैंक दिया। नहर में पानी का बहाव तेज नहीं होने यह बह नहीं पाया और लोगों ने इसे देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

Join Whatsapp 26