
बजट पर प्रतिक्रिया :- कांग्रेस ने हितकारी तो भाजपा ने झूठी घोषणाओं का पुलिंदा बताया, जानिए किसने क्या कहा?






खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को अपने इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया। इस बजट को लेकर राजनीतिक पार्टियों के लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस ने इस बजट को ऐतिहासिक बताते हुए हर वर्ग के लिए हितकारी बताया है। वहीं बीजेपी के नेताओं ने महज चुनावी जुमला बताया है। खबर में जानिए किसने कैसा बजट बताया…
गहलोत सरकार ने पेश किया सर्वहितकारी व विकास वाला बजट- कन्हैयालाल झंवर
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व विधानसभा के प्रत्याशी रहे कन्हैयालाल झंवर ने बताया कि सभी वर्ग के हितो को देखते हुए अब तक का सबसे शानदार बजट जारी किया। राज्य सरकार ने बजट में बढ़ती महंगाई की मार को कम करते हुए उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 500 रु. में गैस सिलेंडर देने, फ्री बिजली की सीमा 50 से 100 यूनिट करने, चिरंजीवी योजना की सीमा 10 से 25 लाख की गई जिससे गरीब जनता को गंभीर बीमारियों के ईलाज कराने के लिए बड़ा आर्थिक संबल प्रदान किया। 30000 सफाई कर्मचारीयों को रोजगार देकर निचले तबके को आर्थिक रूप से मजबूत करने का कदम उठाया। महिलाओं को रोड़वेज किराये में अधिकतम 50 प्रतिशत तक की छूट, गरीबो को राशन कीट, किसानो को 2000 यूनिट बिजली की घोषणा से 11 लाख किसानो को सीधा फायदा पहुंचाना, इस प्रकार की अनेको घोषणाओं से सभी वर्ग व समुदायो को सीधा फायदा होगा।
नोखा क्षेत्र में आने वाले सहायक निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय बनाने की घोषणा की, जिससे नोखा क्षेत्र के किसानो को बड़ा लाभ होगा। नोखा ग्रामीण क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्न्त किया गया। नोखा ग्रामीण के मुकाम क्षेत्र के उप पशु चिकित्सा को पशु चिकित्सा में क्रमोन्न्त करना, उड्सर में 33 केवी जीएसएस की स्वीकृति, गोदारों की ढाणी, हंसासर से देसलसर वाया खारा-कुदसू-हिंयादेसर 20 कि.मी. डामर सड़क (लगभग 8 करोड़ लागत) की बजट में घोषणा की गई। पलाना-बरसिंहसर-लालमदेसर-पिथरासर- जयसिंहदेसर-मगरा-मुंजासर-सियाणा डामर सड़क का नवीनीकरण के साथ ही अनेको घोषणाएं क्षेत्र के विकास के लिए की गई।
बीकानेर में म्यूजियम सर्किल से बीछवाल वाया दीनदयाल उपाध्याय सर्किल-उरमूल सर्किल (11 कि.मी.) तक की सड़क का नवीनीकरण करने के लिए बजट में घोषणा की गई। नगर निगम, बीकानेर में 50 कि.मी. सड़क के नवीनीकरण के लिए भी बजट पारित किया गया। सरदार पटेल चिकित्सा महाविद्यालय, बीकानेर में पृथक इमरजेंसी मेडिसिन विभाग की स्थापना साथ ही ईएनटी विभाग के सुदृढ़ीकरण करने, 15 करोड़ रुपए की लागत से ईसीएमओ मशीन लगाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इससे स्पष्ट है कि राज्य के साथ ही बीकानेर जिले के विकास व सभी के हितो को ध्यान में रखते हुए अब तक का सबसे शानदार बजट प्रस्तुत किया गया है।
केवल कागजी घोषणा-डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य
बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने इसे घोषणावीर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हर वर्ष की भांति केवल कागजी घोषणाओं से भरा ऐसा बजट बताया है जिसकी धरातल पर कोई विश्वसनीयता, जवाबदेही और गारंटी नहीं है । उन्होंने कहा कि बजट से पहले ही बड़े बड़े बैनर लगाकर बचत, बढ़त और राहत का नारा देने के पश्चात चुनावी चाशनीयुक्त प्रस्तुत इस बजट में घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए किसी भी प्रकार के बजटीय प्रबंधन का प्रावधान नहीं किया गया है ।उन्होंने कहा कि इस बजट में एक बार फिर से बीकानेर की अपेक्षाओं पर कुठाराघात करते हुए यंहा की जनता के साथ छलावा किया गया है। पूर्व के बजटों में बीकानेर में पब्लिक हेल्थ कॉलेज, मल्टीपरपज इनडोर हॉल, मिनी फूड पार्क, आयुर्वेदिक नेचुरोपैथी सेंटर, स्वतंत्र मंडी की स्थापना, साइंस पार्क, पेट स्कैन मशीन की स्थापना जैसी घोषणाएं अब भी पूर्ति की बाट जोह रही है ।
घोषणाएं धरातल पर लागू होना बहुत जरूरी- पीयूष शंगारी
वेल्थोनिक कैपिटल के सीआईओ व वित्त विषेज्ञ पीयूष शंगारी ने बताया कि बजट में युवा वर्ग के लिए 500 करोड़ का प्रावधान रखा है जिसमें युवा कल्याण कोष गठित करने का ऐलान किया है, इससे युवा- रोजग़ार जैसे कदम को फ़ायदा पहुंच सकता है । इसमें 100 करोड़ युवाओं के स्किल डेवलपमेंट पर खर्च होंगे। बजट में सीएम ने ऐलान किया है की अब घेरलू बिजली उपभोक्ताओं को 50 यूनिट की जगह 100 यूनिट मुफ़्त बिजली मिलेगी इससे 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को फ़ायदा होगा। 11 लाख किसानों को फ्री बिजली देने का एलान किया है, 2000 यूनिट तक किसानों को मुफ़्त बिजली दी जाएगी । और भी बहुत सारी राहत की बात बजट में कही गई है अगर यह सभी घोषणाएं धरातल पर आती है तो राजस्थान विकास का हब बन सकता है ।
हर वर्ग के लिए हितकारी बजट-शिवलाल गोदारा
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता शिवलाल गोदारा ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बहुत ही शानदार व सुन्दर बजट पेश किया है इस बजट में हर वर्ग को साथ लिया है व उनके भाविष्य की योजना बनाई है ।ये बजट किसानों के लिए खास है तो उतना ही महिलाओं व स्कूल में पढऩे वाले बच्चो के लिए भी खास है । इस बजट में रसोई से लेकर खेत तक का ध्यान रखा गया है वही शिक्षा ,चिकित्सा व रोजगार को लेकर भी विशेष व्यवस्था की गई है तो इधर सड़क ,बिजली और पानी को लेकर विशेष योजनाएं आमजन के सामने रखी है । उच्च शिक्षा को लेकर विषेस योजना है तो मेडिकल शिक्षा को लेकर नए कॉलेज का आवंटन है वही शोध छात्रों के लिए विशेष फंड की व्यवस्था की है तो इधर भर्ती परीक्षाओं को निशुल्क भी कर दिया है चिकित्सा छेत्र में चिरंजीवी योजना को 10 से 25 लाख तक बढ़ा दिया तो दुर्घटना बीमा भी 5 से 10 लाख तक कर दिया ,वहीं आंगनबाड़ी योजना का भी विषेस ध्यान रखा है तो कर्मचारी वर्ग के लिए भी ओपीससी लागू किया । इधर सविंदा कर्मियों को स्थायी करने का रास्ता निकाला है तो इधर इंदिरा रसोई को सहर से गांव तक लक्ष्य बना लिया है । नरेगा को लेकर विशेष योजना बनाई तो उधर वर्धवस्था पेंशन को बढ़ा भी दिया और हर वर्ष 15त्न इंक्रीमेंट का रास्ता भी दिखाया है । बिजली को लेकर किसानों को 2 हजार यूनिट फ्री तो आम उपभोक्ताओं को 100 यूनिट घरेलू बिजली भी फ्री ।अंग्रेजी माध्यम के लिए 1 हजार महात्मा गांधी स्कूल्स की घोषणा भी नई क्रांति लाने वाला कदम है कुल मिलाकर माननीय जननायक श्री अशोक गहलोत जी इस ऐसा बजट पेश किया है कि विपक्ष के पास बजट को लेकर आलोचनात्मक शब्द भी नही बचे है अब वो सिर्फ मानवीय भूल को मुद्दा बना कर चर्चा में रहना चाहते है।
हर वर्ग को मिलेगी बड़ी राहत-अनिल कल्ला
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अनिल कला में आम बजट को आमजन को राहत देने वाला बजट बताया है। कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गांधीवादी सोच को ध्यान में रखते हुए सामाजिक कल्याण की योजनाओं पर विशेष फोकस किया है। चिरंजीवी बीमा योजना का दायरा बढ़ाकर आमजन को चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान की गई है। कल्ला ने कहा कि आम बजट में गरीब किसान युवा एवं हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने बीकानेर के लिए कन्या महाविद्यालय मुक्ता प्रसाद में पुलिस थाना खोलने बस स्टैंड व ट्रॉमा सेंटर की सुविधा देने का भी स्वागत किया है। उन्होंने युवा नीति विशेषकर युवाओं के लिए की गई घोषणाओं के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के अनुरूप युवाओं को समर्पित बजट के संदर्भ में मुख्यमंत्री के कथनी और करनी में अंतर नहीं होने की बात को चरितार्थ करता है।
सभी वर्गों के कल्याण के लिए क्रांतिकारी साबित होगा-सुनीता गौड
शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने ने कहा कि राज्य सरकार का यह अंतिम बजट सभी वर्गों के कल्याण के लिए क्रांतिकारी साबित होगा । उन्होंने कहा कि इस बजट में ऐसा कोई वर्ग नहीं है जिसके लिए कुछ ना कुछ राहत की व्यवस्था नहीं की हो । उन्होंने कहा कि प्रस्तुत बजट में युवा महिलाओं एवं किसानों के सशक्तीकरण, सामाजिक सुरक्षा,शैक्षणिक प्रगति तथा लोक कला एवं कलाकारों के संरक्षण सहित गाँव ,गऱीब मजदूरो के कल्याण की घोषणाओं के लिहाज़ से अभूतपूर्व है।श्रीमती गौड़ ने कहा की 76लाख परिवारों को 500रुपये में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराने जैसी बड़ी घोषणाओं से प्रदेश की महिलाओं के चेहरे पर फिर से रौनक़ लौट आयी है। कर्मचारियों के लिए गहलोत सरकार ने बड़ी घोषणा की है। निगमों, कॉरपोरेशन आदि में ओपीएस लागू, पदोन्नति के लिए सरकारी कर्मचारियों को 2 वर्ष की छूट, कर्मचारियों के लिए 8, 16, 24 पदोन्नति का नया स्लैब, संविदा कर्मियों को बड़ी राहत, संविदा कर्मी के रूप में पूर्व सेवा का उन्हें लाभ मिलेगा। ठेका प्रथा पूरी तरह बंद करके रेक्सको की तर्ज पर बनेगा। कॉरपोरेशन, इनके लिए भी सर्विस रूल्स बनेंगे। इससे दो लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे ।साथ ही नियमित वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा।
बजट से खिले आमजन के चेहरे-तोलाराम सियाग
केंद्र सरकार के बजट से हताश व निराश बेठी राजस्थान की जनता को राजस्थान सरकार के बजट ने चेहरों पर मुस्कान ला दी है। आज राजस्थान सरकार के द्वारा जारी बजट में प्रत्येक वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है तथा राजस्थान की जनता को हजारों सौगात दी हैं जिसकी कभी कल्पना नहीं की जा सकती थी यह बजट शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य व सुरक्षा को समर्पित है तथा बचत राहत व बढ़त वाला बजट है।
बजट में हर क्षेत्र में दी राहत- रंगरेज
राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रमजान रंगरेज ने आज राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विधानसभा में पेश किए आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे राजस्थान के चौमुखी विकास वह सभी वर्गों के विकास के लिए बताते हुए आम बजट की सराहना की है।
रंगरेज ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने राजस्थान के हर नागरिक के लिए हर क्षेत्र में बड़ी राहत दी है जैसा कहा था वैसा करके दिखाया बचत राहत बढ़त वाक्य में ही इस बजट में 50 यूनिट से 100 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त कर आमजन को राहत दी है वही चिकित्सा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से होने वाले 10 लाख तक के मुफ्त इलाज को बढ़ाकर ?25 लाख करने से हर कमजोर व्यक्ति भी अपना इलाज आसानी से करवा सकेगा ।और फ्री जांचों के दायरों को बढाने देने से बहुत बड़ी राहत चिकित्सा के क्षेत्र में मिलेगी और गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाले परिवारों को ?500 में गैस सिलेंडर देना सराहनीय कदम है पदक विजेताओं को खेल विकास में नियुक्तियां प्रस्तावित की गई शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद के क्षेत्र में 150 करोड रुपए का प्रावधान देने से नई खेल प्रतिभाओं को मौका मिलेगा वही सभी सरकारी भर्ती परीक्षा को निशुल्क करना। वह किसानों के लिए 2000 यूनिट बिजली मुक्त करना 30,000 सफाई कर्मियों की भर्ती वह एक लाख अन्य सरकारी नौकरियों नौकरियों की भर्ती से युवाओं को आशाओं का संचार हुआ है पूर्व में 20,000 स्कूटी सालाना दी जाती थी अब उनकी संख्या 30,000 करने से काफी छात्राओं व विकलांगों को मौका मिलेगा उनके लिए यह राहत भरा कदम है 50 लाख तक का स्टार्टअप करने वालों को स्टांप ड्यूटी को पूरी तरह से माफ करने से काफी राहत कदम है कुल मिलाकर राजस्थान सरकार का यह बजट ,युवा किसानों महिलाओं व आम जनता को समर्पित बजट है।
ऊंट के मुंह में जीरे के समान बजट- हेमंत कातेला
राजस्थान बजट में फिर वंचित रहा बीकानेर। ऐसी घोषणा जैसे ऊंट के मुंह में जीरा। हर बार की तरह बीकानेर जिले को कुछ खास नहीं मिला। इतने मंत्री बीकानेर जिले के होते हुवे भी बीकानेर के विकास के लिए कुछ खास बजट नहीं मिला। यह भेदभाव कब तक सेहता रहेगा बीकानेर।
घोषणाएं तो बहुत अच्छी, लेकिन पूरी कैसे होगी?- पुरोहित
राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण पुरोहित ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने से संविदा कर्मचारी शोषण मुक्त होंगे वह पुरानी सेवा को वरिष्ठता में शामिल करना अच्छी बात है, लेकिन बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय वह महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय वेटरनरी कॉलेज सहित विभिन्न विभागों में वर्षों से लगे ठेका कर्मचारियों को नियमितीकरण या संविदा में कन्वर्ट नहीं कर इन ठेका कर्मचारियों को इस बजट से घोर निराशा हुई है। साथ ही सीएम द्वारा पीएम को भी सभी केंद्रीय कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ देने की मांग भी स्वागत योग्य कदम है। 1995,1996 में के बाद किसी कर्मचारी को कोई भी पदोन्नति नहीं मिली है उसे पदोन्नति देने व लांगरिया को वेतन 15 प्रतिशत बढ़ाने सहित अनेक अनेक अच्छी-अच्छी घोषणाएं की गई है। लेकिन आशंका है चुनाव नजदीक है समय कम है वह घोषणाएं पूरी कैसे होगी? सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भरोसा था कि हमारी वर्ग के लिए भी कुछ लाभकारी प्रावधान होंगे लेकिन निराशा हाथ लगी 1992 से सहायक कर्मचारियों की भर्ती पर रोक लगी है स्कूलों कॉलेजों सहित अनेक राजकीय विभागों में लगभग 60000 से भी अधिक पद रिक्त है इस वर्ग की भर्ती का प्रावधान इस बजट में ना होने से बेरोजगारों को भी घोर निराशा हाथ लगी है।
राज्य बजट कर्मचारियों व विद्यार्थियों के लिए महज एक लॉलीपॉप सलावद
राज्य सरकार द्वारा पेश अंतिम बजट में शिक्षकों को ना तबादला नीति मिली,ना प्रमोशन में लाभ,ना वेतन विसंगतियां दूर हुई ,ना उप प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती की सौगात मिली साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को ना अतरिक्त भत्ता,ना ही शिक्षा विभाग में नई भर्ती की सौगात इसके साथ विद्यार्थियों को ना लैपटॉप की घोषणा ना बेटियों को साइकिल ना ही शिक्षा विभाग में रिक्त लाखों पदों को भरने की घोषणा हुई साथ कुक कम हेल्परों का मानदेय भी नहीं बढ़ाया इसे ही तो कहते है जादूगरी। ये बजट शिक्षकों व विद्यार्थियों की लिए महज एक लॉलीपॉप जैसा है। – मोहर सिंह सलावद, प्रदेशाध्यक्ष, शिक्षक संघ रेसटा,राजस्थान।
सरकार ने किया कर्मचारियों के साथ धोखा -भंवर पुरोहित
एक बार फिर कर्मचारियों के लिए निराशाजनक रहा , मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट पर विरोध दर्ज कराते हुए अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने कहा कि सरकार ने एक बार फिर बजट से कर्मचारियों को निराश किया , कर्मचारी पर की मुख्य मांगों से अपना मुंह फेर कर, छोटी मांगों को पूरा करने पर ध्यान दिया गया, अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के मंत्रालयिक शाखा के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह राठौर ने बताया कि बजट में मंत्रालयिक कर्मचारियों के साथ फिर धोखा किया गया मंत्रालयिक कर्मचारियों की मुख्य मांग सचिवालय समान वेतन भत्ते उसे पूर्ण नहीं किया गया। एकीकृत महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता मनीष विधानी ने बताया कि सरकार ने 5 घंटे तक मीटिंग कर 18 जनवरी को बजट पर मंत्रणा की थी उससे पहले कमेटियां बना बना कर टाइम पास किया।
भंवर पुरोहित ने बताया कि इससे कर्मचारियों में बहुत आक्रोश है, सरकार का यह आखिरी बजट था तो कर्मचारियों की अपेक्षाएं सरकार से थी और सरकार उस अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है। वर्तमान में वन विभाग का आंदोलन चल रहा है, कर्मचारी नेता सुरेंद्र फौजी ने बताया कि वह लंबे समय से पुलिस वालों के बराबर वेतन भत्तों की मांग कर रहे हैं, सरकार ने आज बजट में उसकी कोई घोषणा नहीं करके उन्हें बहुत बड़ा आघात पहुंचाया है।
जनता को गुमराह करने वाला बजट- अखिलेश प्रताप सिंह
अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार के पास अपनी स्वयं की योजनाओं को लागू करने का कोई पुख्ता रोड मैप नही है और न ही इन योजनाओं की पूर्ति के लिए धन राशि के स्रोत की व्यवस्था इस बजट में की गई है। अशोक गहलोत सरकार का वर्ष 2023 का राजस्थान बजट सिर्फ घोषणाओं का बजट है। कुछ योजनाएं केंद्र सरकार की योजनाओं के बदले हुए नाम लेकर और शेष झूठ और गुमराह करने का एक से बढ़ कर एक दस्तावेज मात्र है । इस बजट से प्रदेश का विकास होना संभव नहीं है और ना ही इससे रोजगार के अवसर के बढऩे की संभावना प्रतीत होती है।<ड्ढह्म् />
सिंह ने कहा कि प्रदेश का आम नागरिक जिस प्रकार देश में सबसे महंगी बिजली, महंगे तेल, अकूट भ्रष्टाचार से त्रस्त रहा है वो अब मुख्यमंत्री की लोक लुभावनी बातों में आने वाला नहीं है ।राज्य सरकार के गत बजट की 50 प्रतिशत घोषणाओं की भी पालना अब तक नही की गई है और अधिकांश योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं।
सिंह ने कहा कि अशोक गहलोत ने जिस प्रकार आज बजट में चिकनी चुपड़ी थोथी घोषणाओं के माध्यम से युवाओं और किसानों को साधने की कोशिश की है उसमें अब काफी देर हो चुकी है। प्रदेश का औद्योगिक विकास ठप्प हो चुका है और प्रदेश ने लगातार भ्रष्टाचार के नए आयाम बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है।


