
चिरंजीवी योजना में शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराने हेतु डोर टू डोर सर्वे किया






बीकानेर। ग्राम पंचायत पुनरासर में तहसीलदार राजवीर कड़वासरा ने चिरंजीवी योजना में शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराने हेतु डोर टू डोर सर्वे किया गया इस दौरान उनके साथ पंचायत सहायक रूपाराम नाईं, सरपंच प्रकाश नाथ , पटवारी तनुज कालेर, गिरदावर सतवीर पचार,जगदीश पारीकग्राम विकास अधिकारी रोहिताश्व कुमार, एवम ग्राम के मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे। इससे पहले उपखण्ड अधिकारी डॉ दिव्या चौधरी ने मीटिंग लेते हुए सभी को चिरंजीवी योजना में शत प्रतिशत नामांकन करवाने हेतु अधिक से अधिक जनसम्पर्क करने पर जोर दिया। डॉ चौधरी ने इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उच्च माध्यमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र व ई मित्र केन्द्रों का निरक्षण किया


