
बीकानेर पुलिस की कार्रवाई:- चोरी व छीना-झपटी के दो आरोपी गिरफ्तार, एक मोटरसाईकिल व 35 मोबाइल बरामद






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले की सदर पुलिस ने चोरी व छीना-झपटी की वारदातों पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से एक मोटरसाईकिल व अलग-अलग कंपनियों के 35 मोबाइल फोन बरामद किये है। पुलिस के अनुसार, तेलियों की मस्जिद के पास फड बाजार निवासी फारुक तेली पुत्र मोहम्मद अयूब ने लिखित रिपोर्ट दी कि 23 जनवरी को रविन्द्र रंगमंच के पास से उसकी मोटरसाईकिल चोरी हो गयी। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामस्वरुप को सौंपी गयी। थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल रामस्वरुप मय गठित टीम द्वारा मुखबिरों का ेसक्रिय कर तकनीकी साधनों से चोरी को ट्रेस आउट कर बागवानों का मौहल्ला पुरानी गिन्नाणी निवासी सचिन पुत्र रविन्द्र सिंह उम्र 25 साल व नगर निगम के पीछे मेहरों का मौहल्ला निवासी भवानी पुत्र रामसिंह मेहरात उम्र 20 साल को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से चोरी किया वाहन मोटरसाईकिल जब्त की तथा आरोपियों के पास मिले विभिन्न कंपनियों के कुल 25 मोबाइल फोन जब्त किये।


