
इस गांव में पानी की भयंकर समस्या, सरपंच ने दी आंदोलन की चेतावनी






खुलासा न्यूज बीकानेर। पानी की समस्या को लेकर आज सियाणा ग्राम पंचायत के सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पांच दिनों में समस्या का समाधान करने की चेतावनी दी है। इस सम्बंध में सियाणा सरपंच और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनोहर सिंह ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत में लम्बे समय से पानी की समस्या चल रही है। जिसको लेकर कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया परंतु कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकले। जिस पर आज उत्पादन वितरण एवं राजस्व खंड प्रथम में अधिषाशी अभियंता नफीस खान से मिलकर समस्या का निस्तारण करने का आग्रह किया।
मनोहर सिंह ने कहा कि अगर इस बार समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। जिस पर अभिशाषी अभियंता नफीस खान, अभियंता सुरेश कुमार, कैलाश कुमार आदि ने सुनवाई करते हुए ठेकेदार को मौके पर बुलाकर तुरंत नई मोटर लगाने की बात कही। साथ ही सियाणा के सभी ट्यूबेलों को तुरन्त चालू करने के निर्देश दिए। मनोहर सिंह ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि हमने पांच दिनों का समय दिया है अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो प्रशासन आंदोलन के लिए तैयार रहें।


