बीकानेर संभाग: जवान ने राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या

बीकानेर संभाग: जवान ने राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या

खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले में स्थित सूरतगढ़ वायु सेना स्टेशन में कार्यरत वायु सैनिक ने बुधवार को ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली । इस संबंध में एयर लेफ्टिनेंट राहुल रंजन कुमार ने सिटी पुलिस थाना में मर्ग दर्ज करवाई है ।

 

सिटी थाना प्रभारी निकेत पारीक के अनुसार एयर लेफ्टिनेंट की ओर से दर्ज रिपोर्ट में बताया कि बिहार निवासी वायु सैनिक लावण्य प्रकाश की ड्यूटी बुधवार को वॉच टावर नंबर आठ में थी ड्यूटी की शिफ्ट पूरी होने पर जब अगला कर्मचारी वॉच टावर पर गया और काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी गेट नहीं खुला तो उसने अधिकारियों को सूचना दी ।

 

जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो लावण्य प्रकाश वाच टावर में मृत अवस्था में मिला । उसके सिर के आर-पार गोली लगने के निशान थे । पास ही में उसकी सर्विस रायफल भी पड़ी थी । पुलिस ने बुधवार देर रात मर्ग दर्ज की । शव का पोस्टमार्टम कर सेना को सुपुर्द कर दिया गया है।

Join Whatsapp 26