पुलिस ने 30 ग्राम हेरोइन सहित दो युवकों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 30 ग्राम हेरोइन सहित दो युवकों को किया गिरफ्तार

हनुमानगढ़। जंक्शन पुलिस ने 30 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत यह कार्रवाई की। इस संबंध में पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। दोनों युवक गांव चक ज्वालासिंहवाला निवासी हैं। दोनों से 15-15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
जंक्शन थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि मंगलवार देर शाम को जंक्शन थाना के एसआई जगदीश प्रसाद कड़वासरा के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस टीम ने रीको क्षेत्र में संदिग्धावस्था में घूम रहे एक युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके पास 15 ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने हेरोइन बरामद कर मौके से गुरप्रीत सिंह (35) पुत्र गुरदेव सिंह मजहबी निवासी चक ज्वालासिंहवाला पीएस हनुमानगढ़ टाउन को गिरफ्तार किया।
दूसरी तरफ एसआई मांगूराम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मंगलवार देर शाम हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कार्रवाई करते हुए एक युवक को 15 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान सुरेन्द्र सिंह उर्फ जुगनू (19) पुत्र दर्शनसिंह मजहबी निवासी 28 एएस पीएस घड़साना जिला श्रीगंगानगर हाल चक ज्वालासिंहवाला पीएस हनुमानगढ़ टाउन के रूप में हुई। एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग दर्ज मुकदमों जांच सदर पुलिस थाना प्रभारी एसआई लखवीर सिंह गिल कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |