
मारपीट कर अपहरण करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मारपीट कर अपहरण करने के मामले में कोलायत पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 18 जनवरी को लक्ष्मणसिंह ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके भाई के साथ आरोपियों ने एकराय होकर मारपीट की तथा गाड़ी में तोडफ़ोड़ करते हुए अपहरण कर ले गये। जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। आरोपियों को पकडऩे के लिए विशेष टीम का गठन किया। थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि हिराई की ढाणी निवासी देवी सिंह पुत्र माधुसिंह, मनोहर सिंह पुत्र सुमेर सिंह व घेवरसिंह पुत्र हनुमान सिंह को दस्तयाब किया। आरोपियों से पूछताछ में जुर्म प्रमाणित होने पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।


