बच्चे को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक,बड़ा हादसा टला

बच्चे को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक,बड़ा हादसा टला

बीकानेर। जिले के महाजन गांव के राजमार्ग 62 पर बस स्टेण्ड के पास बच्चे को बचाने के चक्कर मे एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक व बच्चे को हल्की चोटें आई है। जानकारी के अनुसार एक ट्रक पालनपुर गुजरात से सब्जी भरकर जालंधर पंजाब जा रहा था। इसी दौरान राजमार्ग 62 पर महाजन बस स्टेण्ड पर होस्पिटल बिल्डिंग के पास अचानक एक बच्चा अपनी माँ के साथ सडक़ क्रॉस कर रहा था । लेकिन बच्चा सडक़ के बीच मे आ गया। जीससे बच्चे को बचाने के प्रयास में ट्रक का संतुलन बिगड़ गया ।वहीं ट्रक अनियंत्रित होकर सडक़ नीचे उतर कर पलट गया और चपेट में आने बच्चा उछलकर दूर जा गिरा। हादसे में बच्चा गम्भीर घायल हो गया। वहीं ट्रक चालक को हल्की चोटे आई है। शोर-गुल की आवाज सुनकर मौके पर राहगीरो व ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हों गई । राहगीरो ने ट्रक चालक व बच्चे को महाजन होस्पिटल पहुंचाया। जहां चालक का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी। बच्चे का इलाज किया रहा है। गौरतलब है की बस स्टेण्ड पर काफी भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र है ।लेकिन हादसे के समय भीड़ नही होने से बड़ा हादसा टल गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |