Gold Silver

ईट-बेल्ट से युवक पर जानलेवा हमला करने वाले चार नामजदों सहित 7 जनों पर मामला दर्ज

बीकानेर। जस्सोलाई तलाई के पास गुरुवार रात को एक युवक की बेहरमी से पिटाई कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में चार नामजद सहित तीन-चार अन्य के खिलाफ नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार नत्थूसर गेट स्थित जोगमाया मंदिर के पास रहने वाले पीडित प्रदीप पुरीने रिपोर्ट दी कि गुरुवार रात को उसके साथ ललित उर्फ लाला माली पुत्र चांदरतन, महेश कुमार उर्फ एम के, भानुप्रताप निवासी बारह गुवाड़, जीतू छंगाणी व तीन – चार अन्य युवकों ने ईंट और बेल्ट से हमला कर दिया। उसके साथ हाथापाई करने और लोगों की भीड़ जुटने के कारण आरोपी मौके से भाग गए, वरना वो उसे मार डालते। पुलिस के अनुसार आरोपियों को पकडऩे के लिए उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। आरोपियों की तलाश के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है। बता दें कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग एक युवक को बेल्ट और ईंट से मार रहे थे। यह वीडियो वायरल होने के बाद एडिशनल एसपी अमित कुमार बुड़ानिया ने आरोपियों के खिलाफ करने के निर्देश नया शहर थाना पुलिस को दिए थे।

Join Whatsapp 26