
अपनी मांगों को लेकर मंत्रालयिक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन






बीकानेर। राज्य सररकार को मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगो के लिए चेताने के लिए शुक्रवार को प्रदेशभर के मंत्रालयिक कर्मचारियो ने जयपुर मे प्रदर्शन किया। ध्यानाकर्षण रैली के नाम से राजस्थान के सभी विभागों के कर्मचारी जयपुर पहुंचे और सरकार को चेतावनी दी कि 10 फरवरी के बजट में या तो उनकी मांगो पर गौर कर लिया जाये अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे। राज्य के सभी जिलो से बसो व अन्य वाहनों के भरकर जयपुर आये करीब 40000 कर्मचारी सुबह शहीद स्मारक पर पहुंचे और इसके बाद सिविल लाईनस फाटक तक रैली के रूप मे रवाना हुंए। उक्त प्रदर्शन से बीकानेर जिले से करीब 10 बसो अन्य साधनों से करीब 500 मंत्रालयिक कर्मचारी जयपुर पहुंचे और करीब 1200 कर्मचारी अवकाश पर रहे। प्रदर्शन के पश्चात प्रमुख मांगो का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम का राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को सौंपा गया। श्री खाचरियावास ने रैली में उपस्थित होकर कहा कि बजट से पहले आपकी मांगों पर मुख्यमंत्री से चर्चा कराई जाकर आगामी बजट में शामिल किया जायेगा।


