
टीबी मरीजों की जांच समय पर हो:मोदी






बीकानेर। जिला क्षय निवारण केंद्र, बीकानेर की ओर से डीटीओ डॉ सी एस मोदी व कोलायत टीयू के टीबी पर्यवेक्षक छंगाणी जी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र हदा व दियातरा की विजिट की गयी।डॉ मोदी व छंगाणी जी द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की गयी।एएनएम,आशा सहयोगी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रधानमन्त्री टीबी मुक्त अभियान की जानकारी दी औरसक्रिय टीबी खोज अभियान के बारे में बताया।टीबी मरीज़ो की सभी सूचनाये निक्षय पोर्टल पर इन्द्राज हो।पीएचसी पर टीबी मरीज़ो की जाँच समय पर हो और मरीज की काउन्सलिंग की जाये।टीबी एक संक्रामक बीमारी है जिसके प्रति आमजन में जागरूकता आवश्यक है।टीबी की जाँच व इलाज सभी सरकारी चिकित्सालयों में नि:शुल्क किया जाता है।निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत सभी टीबी मरीज़ो को इलाज के दौरान पाँच सौ रुपये प्रति माह पोषण हेतु ऑनलाइन उनके बैंक अकाउंट में दिए जाते है।डॉ मोदी जी द्वरा टीबी मरीज के घर जाकर भी मरीज से बात की।उसकी सभी दवाइयाँ की जानकारी ली।परिवारजन को टीबी की संक्रामकता की जानकरी दी।


