Gold Silver

भाटी की प्रेरणा से मंगेजसिंह ने अपने पुत्र के सगाई समारोह में पेश की मिसाल, 11 लाख रु. टीका ससम्मान लौटाया

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के पुलिस थानों में दहेज प्रताडऩा के मामलों का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ रहा है। जिसमें दहेज लोभियों द्वारा दहेज की मांग कर अपनी ही बहूओं को प्रताडि़त और घर से बेघर किया जा रहा है। लेकिन शनिवार को श्रीकोलायत कस्बे में हुए सगाई समारोह में लाखों रुपए के उपहार को अस्वीकार कर समाज को एक अच्छा संदेश देने का सराहनीय कार्य किया गया है। दरअसल, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मंगेजसिंह हाड़ला के बेटे विश्वजीतसिंह की सगाई समारोह था। जिसमें विश्वजीत सिंह के ससुर हुकुमसिंह ने टीका दस्तूरी में 11 लाख रूपए व बहुमूल्य उपहार भेंट किए। जिस पर मंगेजसिंह ने विनम्रता के साथ उनमें से 1100 रूपए व सामान्य उपहार स्वीकर किए। मंगेजसिंह ने कहा कि आपकी बेटी ही हमारे लिए अनमोल उपहार है। मंगेजसिंह हाड़ला ने इस अनूठी समाज पहल के लिए पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी के सामाजिक सुधार के प्रयासों को प्रेरणा बताया एवं राजपूत समाज से धन की बजाय व्यक्ति एवं संस्कारों को प्राथमिकता देने की अपील की है। मंगेजसिंह हाड़ला की इस अनूठी मिसाल पर पूर्व प्रधान भाजपा नेता जयवीरसिंह भाटी, क्षत्रिय सभा अध्यक्ष केपीसिंह सिसोदिया, भाजपा आईटी सेल के पूर्व जिलाध्यक्ष डूंगरसिंह तेहनदेसर, सरपंच एसोशिएशन कोलायत अध्यक्ष जयसिंह भाटी, मेडिकल व्यवसाई सुमेरसिंह भाटी, सामाजिक कार्यकर्ता राममोहन पुरोहित, संजय पुरोहित, युवा मोर्चा अध्यक्ष नेमुसिंह इंदा सहित कई लोगों ने प्रशंसा की है।

Join Whatsapp 26