
सडक़ हादसे में अध्यापक की दर्दनाक मौत





बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में बाना गांव के पास हुए सडक़ हादसे में एक जने की मौत हो गई। बताया जा रहा है गाड़ी खराब होने के कारण किनारे पर खड़ी थी। जबकि इस गाड़ी के आसपास किसी तरह का अवरोधक नहीं लगाया गया। ऐसे में तेज गति से आ रहे बाइक सवार को ये गाड़ी नजर नहीं आई और इसी में जा भिड़ी। बाइक पर सांवरमल पुत्र मानाराम नायक और रामकरण पुत्र कानाराम कहीं जा रहे थे। ये दोनों कल्याणसर नया गांव के रहने वाले हैं। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सांवरमल ने दम तोड़ दिया। सांवरमल सोनियासर गोदारान स्थित सरकारी स्कूल में टीचर है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



