Gold Silver

लायंस क्लब का रक्तदान शिविर कल, डेढ़ हजार यूनिट का लक्ष्य सोनी ने की अपील ज्यादा से ज्यादा करे रक्तदान

बीकानेर।रक्त की कमी से किसी की मौत ना हो, हर जरूरतमंद को तत्काल हर ग्रुप का रक्त मिले, इसके लिए लायंस क्लब, बीकानेर की ओर से शनिवार को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इसमें डेढ़ हजार यूनिट रक्तदान का लक्ष्य लिया गया है।रक्तदान के लिए अधिक से अधिक युवा आए, इसके लिए सघन प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। गुरुवार को रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन किया गया। इसके साथ ही क्लब के सदस्यों ने युवाओं को प्रेरित करने के लिएशहरभर के मोहल्ले में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। क्लब अध्यक्ष मनीष सोनी के नेतृत्व में गवाड़, तेलीवाड़ा चौक, गंगाशहर, गुरुवार को टीम सदस्यों ने सुनारों की
चौपड़ा बाड़ी, पारीक चौक, बंगला नगर आदि इलाकों में संपर्क किया।शिविर शनिवार को सादुल गंज स्थित लायंस क्लब परिसर में लगाया जाएगा। रक्त संग्रहण के पीबीएम
की ब्लड बैंक की टीम, जयपुर से एसएमएस हॉस्पिटल की टीम और स्वास्तिक ब्लड बैंक, जयपुर की टीम भी आएगी। जनसंपर्क टीम में मनोज डावर, कैलाश डावर, प्रेम रतन सोनी, सुनील सोनी, मांगीलाल सोनी, श्याम सोनी, मूलचंद, मथुराराम, जगदीश सोनी, राधेश्याम सोनी आदि शामिल थे।

Join Whatsapp 26