बीकानेर: साथ चलने से मना किया तो महिला को पीटा, दो आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर: साथ चलने से मना किया तो महिला को पीटा, दो आरोपी गिरफ्तार

– नापासर पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। साथ चलने से मना करने पर महिला के साथ मारपीट करने के मामले में लूनकरणसर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पवन कुमार भदौरिया एससी एसटी सैल के द्वारा अनुसंधान करने के बाद अभ्यिुक्तगण बीरबलराम पुत्र पूराराम जाट व धन्नाराम पुत्र पूर्णाराम जाट को दबोचा।
पुलिस के मुताबिक 2 जून को एक महिला जो खेत जा रही थी, बीच रास्ते बीरबल, धन्नाराम , मामराज, मांगीलाल बोलेरो गाड़ी से आए और साथ चलने को कहा। साथ चलने से मना करने पर आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की।

Join Whatsapp 26