छह फरवरी को बीकानेर उद्योगिक क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी

छह फरवरी को बीकानेर उद्योगिक क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी

खुलासा न्यूज बीकानेर। विद्युत रखरखाव के लिए छह फरवरी को शहर के कई स्थानों पर बिजली कटौती रहेगी। जिसमें सुबह ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे तक मारूति वुलन, वीके वुलन, पूजा वुलन, कोठारी इंडस्ट्रीज, बीडी वुलन, किशन उद्योग, गायत्री वुलन, किशनलाल श्याम सुंदर उद्योग, न्यू हिंदुस्तान आईरन स्टोर, पुगल 132 केवी जीएसएस, करणी इंडस्ट्रीयल एरिया का क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा दोपहर तीन बजे सायं पांच बजे तक टाईगर लोंगी, सचदेवा उद्योग, लक्ष्मी उद्योग, एमएल वुलन, तिरुपति मशीन, लक्ष्य एंटरप्राइजेज, बीओ वुलन, भारत पैकेजिंग, हनुमान फूड, प्रेम भुजिया, आरएस फूड, अग्रवाल इंडस्ट्रीज, गिरीराज इंडस्ट्रीज, डागा इंडस्ट्रीज, पवन गर्ग उद्योग, शांति उद्योग, रामजी फूड, पुगल 132 केवी जीएसएस, करणी इंडस्ट्रीयल एरिया का क्षेत्र शामिल हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |