पंचायत समिति परिसर में ग्राम विकास अधिकारी के साथ मारपीट

पंचायत समिति परिसर में ग्राम विकास अधिकारी के साथ मारपीट

खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति परिसर में ग्राम विकास अधिकारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी हितेश कुमार ने थाने में मामला दर्ज कराया है। हितेश कुमार के अनुसार ग्राम पंचायत गुंसाईसर बड़ा पंचायत समिति कार्यालय में नरेगा शाखा में ग्राम पंचायत से संबंधित कार्य कर रहा था। इस दौरान नरेन्द्र पारीक निवासी डेलवा आया जो कि ग्राम पंचायत डेलवा में ई-मित्र संचालक है। उसने पूछा कि मेरे द्वारा ऑनलाइन भेजे गए जनआधार को आपने वापिस कैसे भेज दिए। इस पर मेरे द्वारा उसको बताया गया कि संलग्न किए गए दस्तावेजों में कमी की वजह से वापिस भेजा है। दस्तावेज पूर्ण करके भेज दो। पूर्ण कर दिया जाएगा, इतना कहते ही वह आवेश में आ गया और गाली-गलौज करते हुए कहा कि दस्तावेज को रिजेक्ट करने की तेरी हिम्मत कैसे हुई और मेरे साथ उसने मारपीट शुरू कर दी और उसने मेरे पहनी हुई जैकेट को फाड़ दिया। इस दौरान उपस्थित साथी कर्मचारियों ने बीच-बचाव करते हुए मुझे छुड़ाया। इस दौरान मेरे हाथ में जो ग्राम पंचायत से संबंधित कागजात थे वह छीनकर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |