Gold Silver

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी (दवा) योजना को देश में नंबर 1 बनाने का फार्मासिस्ट ने मांगा इनाम

फार्मासिस्ट ने चलाया पोस्टकार्ड एवं स्पीड पोस्ट अभियान तथा किया ट्विटर पर आंदोलन..
खुलासा न्यूज बीकानेर। देशभर में मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी (दवा) योजना में राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  का नाम ऊंचा करने वाले फार्मासिस्ट को उनकी मेहनत और कार्य के अनुरूप वेतन भत्ते और प्रोत्साहन नहीं मिलने से फार्मासिस्ट का मनोबल कमजोर होता जा रहा है। सरकारी फार्मासिस्ट की पिछले 11 वर्ष से ना तो वेतन विसंगति दूर की गई और ना ही अन्य चिकित्सा संवर्गों की भांति वेतन भत्तों की मांग सरकार पूरी कर रही है। फार्मासिस्ट की प्रमुख मांगों की सरकार द्वारा उपेक्षा से फार्मासिस्ट संवर्ग में गहरा रोष है जिसका मुख्यमंत्री निशुलक निरोगी राजस्थान योजना के क्रियान्वन पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। प्रदेश संगठन के आह्वान पर सभी जिलों के फार्मासिस्ट ने मुख्यमंत्री जी के नाम पोस्ट कार्ड अभियान के तहत अपनी प्रमुख मांगों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से उन तक पहुंचाया।

साथ ही फार्मासिस्ट ने एंट्री लेवल ग्रेड पे 4200 हेतु ट्विटर पर अभियान चलाकर सरकार का ध्यानाकर्षण किया और लगभग 40 हजार ट्वीट सरकार को किए जिससे हैशटैग #MNDY_PHARMACIST_GP4200 देशभर में टॉप 5 में ट्रेंड करता रहा।

प्रदेशाध्यक्ष आनंद सुरा व बीकानेर संभाग प्रभारी नवदीप सिंह राठौड़ के अनुसार आज से 2 दिन तक सभी फार्मासिस्ट काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे, यदि सरकार अब भी वर्तमान बजट में सरकारी फार्मासिस्ट के लिए एंट्री लेवल ग्रेड पे 4200 और वेतन भत्तों की घोषणा करने या लिखित आश्वाशन नही देती है तो फार्मासिस्ट संवर्ग द्वारा तीव्र आंदोलन किया जाएगा जिससे निशुल्क दवा योजना पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव की समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।

Join Whatsapp 26