
टीबी मुक्त अभियान के बारे में जानकारी दी।






बीकानेर। जिला क्षय निवारण केंद्र, बीकानेर में मासिक पाक्षिक बैठक का आयोजन हुआ।अध्यक्षता करते हुए डीटीओ डॉ सी एस मोदी ने प्रधानमन्त्री टीबी मुक्त अभियान के बारे में जानकारी दी।
टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत ए सी एफ सक्रिय टीबी खोज अभियान के द्वितीय चरण की विस्तृत जानकारी दी।
26 जनवरी से 16 अगस्त तक चलने वाले ग्राम पंचायत स्तर पर ए सी एफ को सफल बंनाने के लिए सभी फिल्ड स्टॉफ को प्रयास करने होंगे।
ए एन एम, आशा सहयोगिनी को मिलकर घर-घर जाकर टीबी के संभावित मरीज खोजने होंगे और डेटा को मोबाइल द्वारा डिजिटल एप से पूर्ण जानकारी इन्द्राज करनी होगी।
संभावित क्षय रोगियों के बलगम सेम्पल लेकर स्वास्थ्य केंद्र पर जाँच करवानी होगी।
टीबी एक संक्रामक बीमारी है जिसकी जाँच व इलाज सभी सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क किये जाते है।
सर्वे में टीबी जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार सामग्री भी वितरित की जाये।
इसके साथ-साथ मीटिंग में सभी टीबी यूनिट की निक्षय रिपोर्ट में इंडिकेटर्स की समीक्षा की गयी।
नोटिफाई टीबी मरीज़ो की निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत मरीज़ो की बैंक डिटेल ऑनलाइन पोर्टल पर इन्द्राज करने है।
मरीज़ो की सीबीनाट जाँच हेतु सेम्पल लेकर डीटीसी जमा करवाने है।
निजी मरीज़ो को निक्षय पोर्टल पर इन्द्राज करना अनिवार्य है।
सभी केमिस्ट,निजी लैब को टीबी नोटिफिकेशन करना अनिवार्य है।


