
हो जाईए सावधान! प्रदेश में अब तेज ठंड का अलर्ट, बर्फीली हवा चलने की आशंका






खुलासा न्यूज। राजस्थान में दो दिन हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के बाद आज पूरा प्रदेश घने कोहरे की चपेट में आ गया। कोहरे का असर बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में ज्यादा रहा। जयपुर में आज इस सीजन का सबसे ज्यादा घना कोहरा रहा। इसके कारण 50 मीटर दूर भी साफ नजर नहीं आया। कोहरे के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स देरी से पहुंचीं। अब फरवरी के पहले हफ्ते में तेज ठंड पडऩे के आसार हैं। कोहरे के साथ ही उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों में आज सुबह सर्द हवा भी चली। इससे तापमान में बड़ी गिरावट हुई। सबसे ज्यादा ज्यादा असर बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर और चूरू इलाकों में रहा। सर्द हवाओं के कारण यहां मिनिमम तापमान कल के मुकाबले आज 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन पहले तक उत्तर भारत में हुई भारी बर्फबारी का असर कल से राज्य के हिस्सों में पड़ेगा। यहां तापमान गिरेगा और तेज ठंड पड़ेगी। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक फरवरी के पहले सप्ताह में ठंड का असर ज्यादा रहेगा, क्योंकि 7-8 फरवरी तक कोई बड़ा वेर्स्टन डिर्स्टबेंस आने की संभावनाएं कम है। इस कारण राजस्थान के उत्तर-पूर्वी और मध्य क्षेत्र में बर्फीली हवाओं का असर रहेगा।


