Gold Silver

गौबर-गौमूत्र प्रसंस्करण विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

न्यूज़ लूणकरणसर

बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा।
राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा आत्मा योजना के अंतर्गत गौबर-गौमूत्र प्रसंस्करण विषय पर दो दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 30 व 31 जनवरी 2023 को पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर में किया गया। प्रशिक्षण शिविर मे आमंत्रित विशेषज्ञ प्रहलाद देवड़ा, कृषि अनुसंधान अधिकारी, कार्यालय उपनिदेशक कृषि ( शस्य ) ग्राहय परीक्षण केन्द्र, लूणकरनसर ने पशु अपशिष्ट प्रबंधन, कृषि व पशुपालन मे पशु अपशिष्टो की उपयोगिता आदि के बारे में विस्तार से बताया। पशु विज्ञान केंद्र के डॉ. हेमंत कुमार ने गाय की मुख्य नस्लों का सामान्य परिचय व उनकी पहचान बताते हुए गौबर से कम्पोस्ट खाद व गौमूत्र से कीटनाशक बनाने की तकनीक की विस्तृत व्याख्या की एवं प्रशिक्षण शिविर मे गौबर-गौमूत्र के व्यवसायिक परिपेक्ष मे उपयोग बताते हुए पशुपालकों को इनसे आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया । प्रशिक्षण शिविर के दौरान पशुपालकों को केंद्र पर उपस्थित विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों जैसे एजोला, नेपियर एवं औषधीय पादपों आदि का भ्रमण करवाया । प्रशिक्षण शिविर के समापन में एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सुशील बिश्नोई, तोलाराम सहारण एंव राकेश क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता पशुपालकों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में 30 पशुपालक लाभान्वित हुए जिन्हें कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण प्राप्ति के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए ।

Join Whatsapp 26