Gold Silver

10 करोड़ रुपए के कार्यों की वित्तीय स्वीकृतियां शीघ्र जारी करने के निर्देश

बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएमएफटी के कार्यों की समीक्षा कर विभागों को नये प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए । जिला कलक्टर ने कहा कि वार्षिक कार्य योजना 2021-22 के तहत डीएमएफटी के अधीन स्वीकृत करीब 123 करोड रुपए के कार्यों में से अब तक 43 करोड़ रुपए के कार्यों की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है । 10 करोड़ रुपए के कार्यों की वित्तीय स्वीकृति शीघ्र जारी करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि यह स्वीकृतियां प्राथमिकता से जारी की जाए । जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने विभिन्न विभागों को डीएमएफटी के तहत कार्य करवाने हेतु प्रस्ताव भिजवाने के भी निर्देश दिए और कहा कि विभाग अन्य मद में स्वीकृत नहीं हुए आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता पर रखते हुए प्रस्ताव बनाएं। बैठक में बताया गया कि वार्षिक कार्य योजना 2021-22 के तहत करीब 7 करोड रुपए के कार्यों की अब तक तकनीकी स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है। बैठक में खनन विभाग अभियंता राजेंद्र बलारा , सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेंद्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

क्या है डीएमएफटी
डीएमएफटी फण्ड में उपलब्ध राशि का उपयोग राजस्थान डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट नियम, 2016 के प्रावधानों के अनुसार जिले में खनन से प्रभावित क्षेत्रों एवं व्यक्तियों के हित व लाभ के लिए किया जाता है।

Join Whatsapp 26