गैस एजेंसी सेल्समैन के साथ लूट के मामले में पुलिस को मिली सफलता

गैस एजेंसी सेल्समैन के साथ लूट के मामले में पुलिस को मिली सफलता

खुलासा न्यूज बीकानेर। कोठारी हॉस्पिटल के पीछे गैस एजेंसी के सेल्समैन के साथ लूट करने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने घटना के बाद सीसीटीवी खंगाले और आरेापियों की पहचान की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की दबिश को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने जोधपुर से इस मामले में दो आरोपियों को डिटेन किया है। जिसमें डीएसटी और साइबर टीम का भी सहयोग रहा। जानकारी के अनुसार पुलिस की सूचना पर जोधपुर पुलिस ने आरोपियों को डिटेन किया। आरोपियों को लाने के लिए बीकानेर से सीआई महेन्द्रदत शर्मा के नेतृत्व में एक टीम जोधुपर गई हैं। ज्ञात रहे कि सोमवार दोपहर को कोठारी अस्पताल के पीछे से वैद्य मघाराम कॉलोनी में गैस एजेंसी के सेल्समैन के साथ दो युवकों ने लूट को अंजाम दिया था। जिसमें करीब ड़ेढ लाख रूपए थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |