अब नकलचियों का घर नीलाम करेगा जेडीए

अब नकलचियों का घर नीलाम करेगा जेडीए

जयपुर। राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण और उसके भाई गोपाल सारण को जेडीए ने विधिक नोटिस जारी किया है। सोमवार को जारी इस नोटिस में जेडीए ने लिखा है कि अग्रिम सात दिन में कार्रवाई की राशि जमा कराएं, नहीं तो भूखंड की कुर्की कर उसे नीलाम कर राशि वसूल की जाएगी।
राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण और उसके भाई गोपाल सारण को जेडीए ने विधिक नोटिस जारी किया है। सोमवार को जारी इस नोटिस में जेडीए ने लिखा है कि अग्रिम सात दिन में कार्रवाई की राशि जमा कराएं, नहीं तो भूखंड की कुर्की कर उसे नीलाम कर राशि वसूल की जाएगी।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि पेपर लीक प्रकरण के आरोपी के रजनी विहार स्थित मकान के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने में 19.11 लाख रुपए वसूली का आकलन किया है। इसका नोटिस 23 जनवरी को दिया था। लेकिन अब तक भूपेंद्र और उसके भाई ने राशि जेडीए कोष में जमा नहीं करवाई है।
ये है मामला
जेडीए ने 13 जनवरी से अजमेर रोड स्थित रजनी विहार कॉलोनी में भूपेंद्र और उसके भाई के मकान के अवैध निर्माण को ढहाना शुरू किया था। इसमें 19.11 लाख रुपए उक्त कार्रवाई का आकलन जेडीए ने कर 23 जनवरी को नोटिस जारी किया। सात दिन बीत जाने के बाद उक्त राशि जेडीए कोष में जमा नहीं करवाई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |