
लडक़ी को बहला-फुसलाकर भगा ले गये युवक, पिता ने करवाया मामला दर्ज






बीकानेर (नसं)। नाबालिग लडक़ी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए एक पिता ने नोखा थाने में मामला दर्ज करवाया है। नाबालिग लडक़ी के पिता ने गांव के ही लडक़े जयपाल बिश्नोई पर ही लडक़ी को भगाने का आरोप लगाया है।
पिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसके फोन पर गांव का ही जयपाल बिश्नोई फोन करता है। वो फोन उठा लेता है, तो फोन काट देता है। आरोपी युवक उसकी बेटी को छुप-छुपकर फोन करता है। लडक़ी के पिता ने बताया कि उसने जयपाल के पिता को भी इस बारे में बताया लेकिन जयपाल नहीं माना। जयपाल अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल लेकर उसके घर के चक्कर लगाता रहता है। उसने कई बार मना किया लेकिन वह नहीं माना। 28 जनवरी को वो परिवार समेत सो गया। कमरे में उसकी बेटी सो रही थी। रात को उसके फोन पर मैसेज आया। जिससे उसकी नींद खुल गई। इस दौरान बेटी कमरे में नहीं थी। उसने इधर उधर देखा तो नहीं मिली। उसके फोन पर मैसेज करने वाले का पता किया तो लक्की बॉय पुनम लिखा हुआ था। पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को जयपाल और उसके साथी बहला फुसलाकर भगा ले गए।थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगीड़ ने बताया कि सभी थानों में सूचना दे दी गई है। लडक़ी की तलाश की जा रही है।


