
दुकान पर सामान लेने गए युवक से मारपीट पुलिस ने बीच बचाव कर शांत कराया मामला






चूरू। चूरू जिले के तारानगर तहसील में सोमवार सुबह किसी बात को लेकर 2 पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलने पर तारानगर पुलिस मौके पर पहुंची और बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। तारानगर पुलिस थाना में वार्ड 26 निवासी देवकरण ने रिपोर्ट दी कि उसका बेटा आदित्य सोमवार सुबह वार्ड 23 में स्थित गोगामेड़ी के पास परचून की दुकान पर सामान लेने गया था। उसी दौरान उसकी मामूली कहासुनी हो गई। तभी वहां पर मौजूद राहुल, सुरेन्द्र और 6 अन्य युवकों ने उसके साथ मारपीट की। जहां दोनों पक्षों ने मौके पर अपने अपने लोगों को बुला लिए। दो पक्षों के लोग एक दूसरे से मारपीट करने लगे। घटना की सूचना मिलने पर तारानगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। वहीं देवकरण ने राहुल और सुरेन्द्र के खिलाफ उसके बेटे आदित्य के साथ मारपीट करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है।


