Gold Silver

कावनी गांव के पास खेत मे अचानक जमीन धंसने से मचा हड़कम्प

 

बीकानेर। नाल थाना इलाके के कावनी गांव के पास एक खेत में अचानक तीन फुट चौड़ाई में सुरंगनुमा करीब 50 फिट गहरा एक गड्ढा हो जाने से खेत मालिक व ग्रामीण हैरान हो गए। सूचना मिलने पर नाल थाने से सब इंसपेक्टर हंसराज,ए एस आई जगदीश प्रसाद व हवलदार श्रवण कुमार बिश्नोई मय जाब्ते के मौके पर पहुचे ओर भू गर्भ विभाग को सूचना दी गई। पुलिस ने उस इलाके की घेराबंदी की ताकि कोई पशु व इंसान उधर नही जा सके। काफी गहरा गड्ढा हो गया, उसमें कोई गिर नही जाए इसलिए जाब्ता तैनात किया।

Join Whatsapp 26