
शहर के इस क्षेत्र में हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा कैसे निकलते है वाहन चालक, देखे वीडियों






बीकानेर। जिला प्रशासन व यातायात पुलिस द्वारा लाख कोशिश करने के बाद भी अब तक शहर की यातायात व्यवस्था व बार बार लगने वाले जाम से निजात नहीं दिला सका है। कई ऐसे चौराहे है जहां पर हर समय हादसे होने का डर मन मे बैठा रहता है। अगर देखा जाये तो अभी सबसे व्यवस्तम मार्ग है गजनेर रोड़ स्थित आरओबी से कोठारी अस्पताल की तरफ जाने वाले के आगे सर्वोदय बस्ती चौराहे पर यातायात व्यवस्था पूरी तर से चरमरई हुई है। वाहन इतने तेज गति से निकलते है जिससे लगात है अभी हादसा हुआ। क्योकि इस पर किसी तरह की लाईट सिंग्नल नहीं और ना ही कोई यातायात कर्मी मौजूद है और ना ही चौराहे बनाया हुआ जिससे वाहन चालक चारों तरफ से तेज गति से आवाजाही करते है। दिन में एक बार तो वाहन आपस मे टकराते ही है इतना कुछ होने के बाद भी जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इस क्षेत्र मे रहने वाले लोगों ने बताया कि कई जिला प्रशासन व पीडब्लूडी को अवगत कराया कि इस चौराहे पर गोल चौराहे बना दो जिससे हादसे नहीं हो लेकिन प्रशासन इस ध्यान नहीं देकर कोई बडे हादसे का इंतजार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर सडक़ के किनारे पर अतिक्रमण के कारण सडक़ की चौड़ाई छोटी हो गई जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। अगर प्रशासन इस ओर हो रहे अतिक्रमणों को हटा कर सर्वादय बस्ती जाने वाले सडक़ पर चौराहे बनाकर यातायात पोईट बना दे तो हादसे से बचा जा सकता है।
वीडियों: खुलासा न्यूज से राजेश छंगाणी


