किरोड़ीलाल के समर्थन में आईं पूर्व CM राजे, बोलीं- मीणा अकेले नहीं हम सब उनके साथ

किरोड़ीलाल के समर्थन में आईं पूर्व CM राजे, बोलीं- मीणा अकेले नहीं हम सब उनके साथ

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में पिछले 6 दिनों से सरकार के खिलाफ धरना दे रहे सांसद किरोड़ी लाल के समर्थन में अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को राजे ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा पिछले 6 दिनों से धरने पर बैठे हैं। इतना बड़ा आंदोलन होने के बावजूद राजस्थान की कांग्रेस सरकार युवाओं के सपनों की जरा भी परवाह नहीं कर रही। बल्कि प्रदेश के युवाओं के सपनों को कुचलने का काम कर रही है। जो राजस्थान की कांग्रेस सरकार के डूबते जहाज की अंतिम कील साबित होगा।

दरअसल सांसद किरोड़ी लाल मीणा पिछले 6 दिनों से जयपुर के आगरा रोड पर धरने पर बैठे हैं। रविवार को सांसद मीणा ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार ने हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया तो प्रदेशभर के बेरोजगार जयपुर में सरकार के खिलाफ महापड़ाव डालेंगे। वहीं इससे पहले बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, जयपुर उपमहापौर पुनीत कर्णावत समेत सैकड़ो युवा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में धरना स्थल पहुंचे।

इस दौरान किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में 4 साल में 16 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। जिससे प्रदेश के 50 लाख से ज्यादा युवाओं के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। वहीं बाहरी राज्यों के बेरोजगार राजस्थान में सरकारी नौकरी में लग रहे हैं जिसे राजस्थान के युवाओं का हक छिन रहा है। CM अशोक गहलोत युवाओं की परेशानी को भूल सिर्फ अपनी सरकार बचाने में लगे हैं। ऐसे में जब तक प्रदेश के युवाओं की मांगे पूरी नहीं हो जातीं, मैं यहीं धरने पर बैठा रहूंगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |