ऊंट-गाड़े के साथ पदयात्रा करते गोदारा पहुंचे लूनकरणसर, युवाओं ने किया स्वागत

ऊंट-गाड़े के साथ पदयात्रा करते गोदारा पहुंचे लूनकरणसर, युवाओं ने किया स्वागत

खुलासा न्यूज, लोकेश कुमार बोहरा। अलग से मधु प्रदेश की मांग को लेकर श्रीगंगानगर से जयवीर गोदारा ने ऊंट-गाड़े के साथ यात्रा कर रहे हैं। आज उनकी यात्रा लूनकरणसर पहुंची। जहां कस्बे के युवाओं ने स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व एडवोकेट जयन्त मुण्ड भी थे जिनका स्वागत किया गया। मरुप्रदेश छोटा राज्य बनाने के लिए सैकड़ों की संख्या में ऊंट गाड़े पर श्रीगंगानगर से रवाना होकर बीकानेर होते हुए सात फरवरी को जयपुर पहुंचेगे। आज लूनकरणसर पहुंचने पर हरि कृष्ण गोदारा जिलाध्यक्ष बीकानेर राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना की तरफ़ से भव्य स्वागत किया गया। जिसमें जितेंद्र गोदारा, नारायण मुण्ड, रुघाराम गोदारा, प्रभु गोदारा, ओमप्रकाश गोदारा, रूपाराम जाखड़, सीताराम, कमलेश पुनियां, हंसराज चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

Join Whatsapp 26