Gold Silver

चाइनीज मांझे की चपेट मे आया युवक

बीकानेर। घर से अपनी माताजी के साथ बाजार जा रहा एक व्यक्ति चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया, जिससे वह घायल हो गया। जानकारी के अनुसार पंवारसर कुआं निवासी रामप्रसाद गह लोत शनिवार शाम पांच बजे अपनी माताजी के साथ बाइक पर बाजार जा रहा था। चौखूंटी ओवरब्रिज पर अचानक चाइनीज मांझा बाइक के आगे आने से वह घायल हो गया। उसके हाथ की अंगुलियों में कट लग गया। उसने हादसे के बारे में घर पर अपने भाई को सूचना दी। भाई मौके पर पहुंचा और उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गया, जहां उसके हाथ की अंगुलियों में कट ज्यादा लगने पर टांके लगाए गए हैं। पीड़ित रामप्रसाद के मुताबिक बाइक चलाते समय अचानक से मांझा आ गया। उसने हाथ से मांझा दूर करने की कोशिश की, जिससे वह घायल हो गया। अन्यथा चाइनीज मांझे से उसके गले को नुकसान पहुंच जाता। भगवान का शुक्र है कि वह बच गया।

Join Whatsapp 26