
कांग्रेस विधायक का किरोड़ी को समर्थन, धरने में पहुंचे, कहा- मिलकर लड़ेंगे






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। पेपरलीक के ख्रिलाफ सरकार के खिलाफ पिछले चार दिन से धरने पर बैठे बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को अब सचिन पायलट समर्थक कांग्रेस विधायक हरीश मीणा का साथ मिल गया है। कांग्रेस विधायक हरीश मीणा ने किरोड़ी के धरना स्थल पर पहुंकर उन्हें युवाओं के मुद्दे पर समर्थन देने की घोषणा कर दी। हरीश मीणा के किरोड़ी के धरना स्थल पर पहुंचने की सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
सांसद किरोड़ी लाल ने हरीश मीणा से सचिन पायलट को भी साथ लेकर आने की अपील की। किरोड़ी ने कहा कि हम पूरे मजबूत हो जाएंगे, आप सचिन पायलट को लेकर आ जाओ, फिर तीनों चलेंगे। हरीश मीणा ने किरोड़ी के धरने र कहा- मैं इन युवाओं के साथ हूं, इनकी मांगों के साथ हूं। इनके हक के साथ हूं। किरोड़ी लाल ने कहा- युवाओं के साथ तो पायलट साहब भी है। यही कहा है ना उन्होंने। तो अगर वह भी आ जाए वो तो युवा है। हरीश ने कहा कि मैं झांसी के मैदान में आपके साथ हूं।


