
तलवार, छुरा और हथकढ़ शराब सहित 3 गिरफ्तार, आम्र्स और आबकारी के मामले दर्ज





हनुमानगढ़। टाउन पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए तलवार, छुरा और हथकढ़ शराब सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आम्र्स और आबकारी एक्ट के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। एएसआई दरियासिंह की नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तलवार सहित घूम रहे भीमसैन उर्फ सन्दीप (24) पुत्र इन्द्राज शर्मा निवासी वार्ड 3, गांव मटोरियांवाली ढाणी को गिरफ्तार किया। दूसरी कार्रवाई में टाउन थाना अधीन शेरगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई विजेन्द्र नेहरा ने पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान रोही मुण्डा में सेमनाला की पुलिया के पास से श्योकत अली उर्फ शोकी (26) पुत्र लियाकत अली उर्फ काला पंवार निवासी वार्ड 6, गांव लखूवाली को धारदार छुरा लेकर घूमते गिरफ्तार किया। पुलिस मुकदमे दर्ज कर जांच में जुटी है।
इसी प्रकार टाउन थाने के हेड कॉन्स्टेबल अमरसिंह ने पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान राकेश कुमार (22) पुत्र भागीरथ जाट निवासी वार्ड 8, गांव मटोरियांवाली को पांच लीटर हथकढ़ शराब सहित गिरफ्तार कर राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



