
युवक ने पुलिसकर्मी का तोड डाला हाथ, हेलमेट नही पहनने पर हुई बहस






बीकानेर। बीकानेर शहर मे बदमाशो के हौसले इतने.बुलंद हो गये कि अब बदमाश पुलिस पर भी हाथ उठा.रहे है। अभी अभी हेलमेट के नाम पर एक युवक ने पुलिसकर्मी का हाथ तोड डाला।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी जयपुर रोड़ पर हैल्मेट चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान हिंदुजा फाइनेंस के एक रिकवरी एजेंट ने हैड कांस्टेबल से हाथापाई की। हैड कांस्टेबल का हाथ तोड़ दिया। वर्दी भी फाड़ दी। आरोपी का नाम रामचंद्र जाट बताया जा रहा है।


