Gold Silver

शराबी पति ने पत्नी-बच्चों पर चाकू से किया हमला

 

चूरू। सूचना पर रतननगर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर गवर्नमेंट डीबी अस्पताल पहुंचाया। चूरू जिले के रतननगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी और बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए छोटे भाई के अंगूठे पर काट दिया। चाकू के हमले से जीजा की अंगुली भी कट गई। इस दौरान आरोपी ने अपने 4 साल के बेटे को भी उठाकर पटक दिया, जिससे वह घायल हो गया। परिवार के लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसको काबू में किया और बांध दिया। सूचना पर रतननगर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर गवर्नमेंट डीबी अस्पताल पहुंचाया।जासासर निवासी अर्जुन ने बताया कि उसका बड़ा भाई छोटूराम नायक (30) आदतन शराबी है, जिसने 3 महीने पहले अपने घर की 3 बकरियों को चाकू से काट दिया था, जिससे बकरियों की मौत हो गई। बकरियों को काटने पर पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया था, जिसके बाद हम लोगों ने उसकी जमानत करवा दी थी। गुरुवार को उसकी भतीजी की शादी थी, जिसके बाद शाम को बारात वापस चली गई। इस दौरान छोटूराम शराब पीकर घर आया और अपनी पत्नी और बच्चों को कमरे में चाकू से काटने की कोशिश करने लगा। बच्चों के शोर मचाने पर बीच-बचाव करने गए तो उसने मेरे और मेरे जीजा पर भी हमला कर दिया। अर्जुन ने बताया कि छोटूराम आए दिन घर में ऐसी हरकत करता है, जिससे हम सभी परिवार के लोगों को जान का खतरा है।

Join Whatsapp 26