Gold Silver

शातिर साइबर ठग ने युवक के खाते लाखो रूपये पार किये

चूरू। साइबर अपराधी रोजाना नए-नए तरीकों से लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। चूरू जिले के एक व्यक्ति से साइबर ठग ने 1 लाख 16 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की है। शातिर ठग ने पीड़ित को फोन कर उसका कोरियर होल्ड होने की बात कही। ठग ने बताया कि डाक शुल्क की कमी के कारण उसका कोरियर रुका हुआ है। अगर वह डाक शुल्क के 10 रुपए जमा करा देगा तो उसको कोरियर मिल जाएगा। इसके बाद उसके मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा। इस लिंक पर क्लिक करने पर उसके खाते से 6 बार में 1 लाख 16 हजार रुपए कट गए। पीड़ित ने पुलिस लाइन गेट के पास स्थित सायबर थाने में मामला दर्ज कराया है।

डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क ने बताया कि चनाना बड़ा निवासी शीशराम (47) ने मामला दर्ज करवाया है, जिसमें उसने बताया कि उसका राजगढ़ के एक्सिस बैंक में खाता है। उसके मोबाइल नंबर पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि उसका कोरियर सीकर में होल्ड है। कोरियर होल्ड होने का कारण डाक शुल्क की कमी है। अगर वह डाक शुल्क 10 रुपए जमा करा देगा तो कोरियर मिल जाएगा। फिर उसको मोबाइल नंबर से एक लिंक भेजा गया। जैसे ही उसने लिंक पर क्लिक कर रुपए जमा करवाए तो उसके बैंक खाते से 6 बार में 1 लाख 16 हजार रुपए निकल गए। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।

Join Whatsapp 26